भूजल संरक्षण एवं पर्यावरण दिवस पर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
05 जून-24,को साधन विकास संस्थान एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का साझा समूह(यूएनजीओ) के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज 05 जून-24 को सायं.03 बजे से रात्री 8:00 बजे तक दिवसीय कार्यशाला एवं जैविक उत्पाद हस्त शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन E-5 अरेरा कॉलोनी बांसखेड़ी तिराहा पर स्थित साधन विकास संस्थान (आरडीआई परिसर) में किया गया है । जैविक एवं हस्त शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ, पर्यावरण विभाग संचालक, वैज्ञानिक, पर्यावरण प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।भूमि पुनरूद्धार विषय पर प्रति अपनी संकल्पना को डॉ सुभाष सिंह ने व्यक्त किया। वही भूमि संरक्षण पर डॉ. राकेश सिंह ने, जल एवं पर्यावरण डॉ.लोकेंन्द्र ठक्कर ने,श्री भरत गोसावीन ने,अटल भूजल योजना पर डॉं जितेंद्र जैन ने, श्री अनिल तिवारी, डॉ तृप्ति सिंह,ने अपने विचार व्यक्त किये। संरक्षण पर कार्यक्रम संचालन सतीश पुरोहित एवं राधा मुदगल ने किया स्वागत उदबोधन डॉ ज्योति गोस्वामी ने दिया।