भोपाल गौरव दिवस पर युवाओं ने ली भोपाल को स्वच्छ बनाने की शपथ
भोपाल / भोपाल गौरव दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जय हिंद सेना जिला भोपाल के युवा सदस्य एवं पदाधिकारी ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में भोपाल को पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ एवं ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया संकल्प लेने वालों में अरुण पांडे वीर बहादुर राणा भट्ट पीयूष रायकवार आदित्य मिश्रा कुणाल प्रजापति रोहित तिवारी रंजीत पाल सुभाष गोयल आकाश प्रवीण वर्मा देवराज विश्वकर्मा आदि दर्जनों संख्या में युवा उपस्थित रहे. ०) जय हिंद सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है भोपाल गौरव दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर युवाओं ने भोपाल को स्वच्छ पॉलिथीन मुक्त एवं ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया आम नागरिकों से भी आग्रह किया गया कि वह पॉलिथीन उपयोग ना करें पर्यावरण का संरक्षण करें सेना के सदस्यों द्वारा पिछले चार वर्षों से भोपाल को ग्रीन सिटी बनाने का अभियान भी चलाया जा रहा है गौरव दिवस पर भोपाल की आजादी के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को याद किया गया और शासन से मांग की है कि भोपाल की आजादी में शहादत देने वाले शहीदों की प्रतिमा भी सौर स्मारक में स्थापित की जाए.