मध्य प्रदेश
भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या
राजधानी भोपाल में पैरोल खत्म होने के बाद साथ को छोड़ने आए युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुशवाह के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंश अपने साथ ही को पैरोल खत्म होने के बाद सेंट्रल जेल छोड़ने आया था। यहां पर चार बदमाशों ने उसे पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची गांधी नगर पुलिस ने युवक को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।