मंगलवार भी रहा ‘लोका’ और ‘द कंज्यूरिंग’ के लिए शानदार, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई कमाई

Lokah Chapter 1-Conjuring Last Rites Tuesday Box Office Collection: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के अलावा एक मलयालम फिल्म ‘लोका’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ भी थिएटर में मौजूद है। जानिए, मंगलवार को इन दाेनों फिल्मों ने कितनी कमाई की मलयालम फिल्म ‘लोका’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ ने अपनी कहानी, एक्टिंग के दम पर दर्शकों को थिएटर तक आने के लिए मजबूर कर दिया। दोनों ही फिल्में अब भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं। जानिए, अब तक ‘लोका’ और ‘द कंज्यूरिंग’ का कलेक्शन कितना हो चुका है।अब तक प्राप्त शुरुआती आंकडों के अनुसार फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने मंगलवार यानी 20वें दिन 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 124.90 करोड़ रुपये हो चुका है। 35 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने अपने कलेक्शन से हैरान कर दिया है। फिल्म ‘लोका’ में कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल किया है। वहीं नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा जैसे कलाकार नजर आए हैं। सभी की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ को भी सिनेमाघरों में 12 दिन हो चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने आज यानी मंगलवार को 1.11 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। कुल कलेक्शन भी अब तक 77.46 करोड़ रुपये हो चुका है। इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘बागी 4’ द बंगाल फाइल्स, हीर एक्सप्रेस जैसी कुछ फिल्में सिनेमाघरों में मौजूद हैं। लेकिन इन फिल्मों का कलेक्शन लाखों में सिमट चुका है। ‘बागी 4’ ने मंगलवार यानी रिलीज के 12वें दिन सिर्फ 90 लाख रुपये कमाए। वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ ने भी 12वें दिन 50 लाख रुपये कमाए हैं। ‘हीर एक्सप्रेस’ भी रिलीज के 5वें दिन 35 लाख रुपये कमा सकी है।