मंगल 1 जून को मेष राशि में कर रहे प्रवेश

वर्तमान संवत्सर के राजा मंगल मीन राशि की यात्रा समाप्त करके 01 जून को दोपहर बाद 03 बजकर 37 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 12 जुलाई की शाम 6 बजकर 58 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद वृषभ राशि में चले जाएंगे। मंगल का अपनी राशि मेष में गोचर करने के परिणाम स्वरूप कई राशि के जातकों के लिए ‘रूचक’योग बनेगा, जिसका प्रभाव बड़ा शुभकारी रहेगा।
मेष राशि
अपनी ही राशि में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव इस राशि के जातकों के लिए वरदान की तरह हैं इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करना हो, किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो, जमीन-जायदाद का क्रय विक्रय करना हो, सेना, पुलिस अथवा अग्निशमन विभाग में नौकरी आदि के लिए आवेदन करना हो, रियल एस्टेट के क्षेत्र में भाग्य आजमाना हो तो उनके लिए बेहतरीन अवसर है। अपनी जिद और आवेश को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।
वृषभ राशि
राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम वाला रहेगा। अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करना पड़ेगा। इसका दूरगामी परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग बन रहे हैं। झगड़े-विवाद के मामले कोर्ट कचहरी से बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा।
मिथुन राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए हर तरह से सफलता कारक सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा ही उच्चाधिकारियों से भी संबंध मजबूत बनेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग बन रहे हैं। व्यापारिक सफलताओं का सिलसिला तो चलता रहेगा किंतु प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। अलगाववाद की भी स्थिति आ सकती है।
कर्क राशि
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपको मनोनुकूल फल प्रदान करेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होंगे। किसी नए टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय बेहद अनुकूल रहेगा। सरकारी सर्विस के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। जमीन-जायदाद के मामले हल होंगे। मकान अथवा वाहन का भी क्रय कर सकते हैं।
सिंह राशि
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए अपनी ही राशि में मंगल आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि कराएंगे। जो भी कार्य करेंगे उसी में सफलता मिलेगी किंतु, अत्यधिक खर्च और भागदौड़ का भी सामना करना पड़ेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। अपनी रणनीतियों और योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उसमें भी सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।
कन्या राशि
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए स्वगृही मंगल कई तरह के उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित परिणामों का सामना करवाएंगे। कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा लेकिन कई बार आपको परिश्रम के अनुरूप फल नहीं मिलेगा। इसके प्रति हताश न हो। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनेगा। काफी दिनों का प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होगा। विवादित मामले कोर्ट कचहरी से बाहर ही सुलझाएं और षड्यंत्र का शिकार होने से बचें।
तुला राशि
राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल हर तरह से लाभदायक रहेंगे यद्यपि इस राशि के लिए कहीं न कहीं नुकसानदेय भी रहते हैं फिर भी कार्य-व्यापार की दृष्टि से इनका गोचर काल उत्तम रहेगा। साझा व्यापार करने से दूर ही रहें। नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए प्रयास करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से यह समय उत्तम रहेगा। वैवाहिक वार्ता सफल होने में थोड़ा और समय लगेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लिए गए निर्णयों की सराहना होगी।
वृश्चिक राशि
आपकी राशि के स्वामी मंगल का स्वगृही होकर शत्रु भाव में गोचर करना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। आध्यात्मिक उन्नति भी होगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। किसी दूसरे देश के लिए वीजा आदि का आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी गोचर काल उत्तम रहेगा। इस अवधि में किसी को अधिक धन उधार के रूप में देंगे तो वह धन देर सवेर डूब ही जाएगा।
धनु राशि
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन रहेगा। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों और इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े प्रतियोगियों के लिए यह समय बेहद उत्तम रहेगा। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा है आप प्रयास कर सकते हैं। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधी मामलों में कहीं न कहीं उदासीनता और अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न होगी।
मकर राशि
राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल मिलाजुला फल प्रदान करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलताओं का सिलसिला तो चलता रहेगा किंतु कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह-गोचर अच्छा रहेगा। सरकारी विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। नए टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी समय सर्वथा अनुकूल ही रहेगा।
कुंभ राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल आपको कठोर निर्णय लेने वाला बनाएंगे। किसी भी बड़ी जिम्मेवारी का निर्वहन बखूबी कर लेंगे। धर्म और आध्यात्म के प्रति रूचि तो होगी ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे। परिवार में नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगें आएंगे। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में निरंतर वृद्धि होती रहेगी।
मीन राशि
राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव मिलाजुला फलकारक रहेगा। स्वास्थ्य विशेष करके आंख, कान, नाक से संबंधित बीमारी के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दिया गया धन भी वापस मिलेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे । कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। काफी पुराना जायदाद संबंधी विवाद हल होगा।