मध्य प्रदेश की 1001 पैक्स लाइव हुई – मनोज गुप्ता, प्रबंध संचालक
अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिला बैंक के कोर मास्टर ट्रेनर्स के 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 13.05.2024 से 17.05.2024 तक) का आज अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या एवं संयुक्त आयुक्त, सहकारिता श्रीमती अरूणा दुबे एवं नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री कमर जावेद, उपमहाप्रबंधक श्री नन्दू जे. नाइक ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रशिक्षाणार्थियों से समूह चर्चा एवं फीडबैक के आधार पर इन्टलेक्ट से उपस्थित ट्रेनर्स श्री जितेन्द मांझी, श्री त्रिलोचन सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री अभिषेक, श्री लीला नागेन्द्र, श्री रमेश रेड्डी, श्री जितेन्द जोशी,श्री चन्द्र प्रकाश जी द्वारा प्रदेश के 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको के 129 प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनके द्वारा कार्य- व्यवहार के दौरान आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों एवं समस्याओं का निराकरण भी किया। अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज, भोपाल की प्राचार्या श्रीमती अरूणा दुबे के द्वारा इन्टलेक्ट टीम के 08 सदस्यों एवं अतिथियों को मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंधक आई. टी. श्री आशीष राजोरिया, संकाय सदस्य आर. के. चौरागड़े के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद बौद्ध ने किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त पॉच दिवसीय पैक्स कम्प्यूटराईजेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता एवं नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री कमर जावेद ने किया। अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने अवगत कराया कि मध्य प्रदेश की 1001 पैक्स लाइव हो गई है और अति शीघ्र ही हम इस क्षेत्र में प्रगति हेतु प्रयासरत है। श्री गुप्ता ने कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बैंक की प्रशासक एवं प्रमुख सचिव सहकारिता श्रीमती दीपाली रस्तोगी एवं आयुक्त सहकारिता श्री मनोज सरयाम का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।