महाकाल की तर्ज पर गणेश मंदिर में भी बनेगा झिगझैग कॉरिडोर

खजराना मंदिर में महाकाल मंदिर के तर्ज पर झिगझैग कॉरिडोर बनाया जाएगा। भक्तों की भीड़ को काबू करने और दर्शन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन यह कॉरिडोर बनाएगा। मंदिर में बुधवार, रविवार और त्योहारों के दिन लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए मंदिर समित ने यह निर्णय लिया है।
शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में मास्टर प्लान और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर चर्चा हुई। यह भी निर्णय लिया गया की एमवाय में मरीजों का खाना गणेश मंदिर से दिया जाता रहेगा।साथ ही बनकर तैयार हुए भक्त सदन और प्रवचन हॉल को मुख्यमंत्री से लोकार्पण और मंदिर के मास्टर प्लान को फाइनल करने के पहले आम लोगों से फीडबैक लिया जाने पर भी सहमति बनी।
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था में सुधार किस तरह से किया जाए इसको लेकर सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। मंदिर में बुधवार, शनिवार और रविवार को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना थोड़ा मुश्किल होता है। बैठक में यही चर्चा का मुख्य बिंदु रहा कि अब झिगझैग कॉरिडोर के मध्यम से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह के अलावा निगमायुक्त शिवम वर्मा, पुलिस के आलाधिकारी और मंदिर के सभी पुजारी भी मौजूद रहे।