मध्य प्रदेश

महाकाल की नगरी में गरजा निगम का बुलडोजर, तीन मंजिला बिल्डिंग पल भर में हो गई धराशायी

Bulldozer Action : हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद नगर निगम की टीम पोकलेन मशीन और JCB लेकर मौके पर पहुंची. मकान के नीचे बनी तीन दुकानों को खाली कराने के बाद JCB से इमारत गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

Bulldozer Action in MP : मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की. यहां एक तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. दरअसल, जिस मकान को ढहाया गया वो सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रही थी… जिसके चलते मकान को हटाने की कार्रवाई की गई. बता दें कि जिले में इस समय केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार, इस मकान के मालिक अब्दुल गफ्फार और इफ्तिखार खान ने पहले कोर्ट से स्टे ले लिया था, जिसके चलते मकान नहीं हटाया जा सका था.

मौके पर जुटी भारी भीड़

हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद नगर निगम की टीम पोकलेन मशीन और JCB लेकर मौके पर पहुंची. मकान के नीचे बनी तीन दुकानों को खाली कराने के बाद JCB से इमारत गिराने की कार्रवाई शुरू की गई. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button