मध्य प्रदेश

महाकाल से खाटू श्याम जी तक बनेगा आध्यात्मिक कारिडोर, वंदेभारत ट्रेन और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

भोपाल, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश और राजस्थान की भाजपा सरकार मिलकर दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों का संयुक्त रूप से विकास करेंगी। दोनों सरकारें मिलकर एक सर्किट का निर्माण करेंगी। इसके तहत राजस्थान के खाटू श्याम जी, नाथद्वारा, महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन और ओंकारेश्वर के मध्य एक आध्यात्मिक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।इन पवित्र नगरों को आपस में जोड़ने के लिए वंदेभारत ट्रेन और इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजधानी भोपाल में संयुक्त बैठक में निर्णय लिया कि दोनों राज्य मिलकर ‘श्रीकृष्ण गमन पथ निर्माण’ करेंगे।एमपी व राजस्थान के बीच आध्यात्मिक रिश्ते
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम मप्र को जोड़कर पर्यटन का मजबूत सर्किट खड़ा करेंगे। इससे दोनों राज्यों के बीच आध्यात्मिक रिश्ते मजबूत होंगे। दोनों राज्यों के लोगों को देवदर्शन करना आसान होगा।मोहन यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी मध्यप्रदेश सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार परस्पर सहयोग के माध्यम से दोनों राज्यों के विकास और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button