देश

मुंबई के घाटकोपर में झुंड से टकराया विमान, 36 राजहंसों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai News) में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। एक विमान राजहंस के झुंड से टकरा गया। इससे एक या दो नहीं, बल्कि 36 पक्षियों की जान (Flamingo Death) चली गई है। मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar) के लक्ष्मी नगर इलाके में एमिरेट्स का एक विमान (Emirates Flight) पक्षियों के झुंड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हमारे सहयोगी महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओर जहां 36 पक्षियों की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर विमान को भी भारी नुकसान पहुंचा। इसलिए विमान को तुरंत उतारा गया। इसमें बताया गया है कि विमान के सभी यात्री और केबिन क्रू सुरक्षित हैं।

पक्षियों के झुंड से टकराया विमान

मुंबई एयरपोर्ट के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात 9 बजकर 18 मिनट पर एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 508 पक्षियों के झुंड से टकरा गई। इसके बाद विमान सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतर गया। सोमवार देर रात तक खोज जारी रहने पर करीब 29 राजहंस के शव मिले, जबकि मंगलवार सुबह चार से पांच और शव मिले। आखिरी रिपोर्ट तक एयरलाइन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

राजहंस के प्रसिद्ध निवास स्थान है ये एरिया
मुंबई और नवी मुंबई के तटीय एरिया राजहंस के प्रसिद्ध निवास स्थान हैं। ये प्रवासी पक्षी दिसंबर के आसपास इन तटों पर पहुंचते हैं और मार्च और अप्रैल तक देखे जाते हैं। हाल के दिनों में राजहंस का निवास स्थान खतरे में पड़ गया है। इससे पहले भी यह बात सामने आई थी कि नवी मुंबई में साइन बोर्ड से टकराकर कुछ पक्षियों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button