मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय पहुंचकर बजट की देखी तैयारी

भोपाल। नई लोकसभा के गठन हेतु 16 मार्च को चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लगने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मंत्रालय पहुंचे। उन्होंने वित्त विभाग के अधिकारियों से बजट की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि जुलाई में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में प्रस्तुत होगा। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार अभियान में व्यस्त होने के कारण एक भी दिन मंत्रालय नहीं गए थे। शुक्रवार को वह मंत्रालय पहुंचे और वित्त विभाग के अधिकारियों से बजट की तैयारी के बारे में जानकारी ली।उधर, वित्त विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र लिखकर 10 जून तक बजट भाषण में शामिल किए जाने वाली उपलब्धियां की जानकारी मांगी है। इसमें हितग्राहीमूलक योजनाएं, रोजगार और औद्योगिक विकास से जुड़े विषयों को प्रमुखता के साथ शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोहन सरकार ने विगत 12 फरवरी को पूर्ण बजट प्रस्तुत न करके एक लाख 45 हजार करोड रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था। इसमें जुलाई 2024 तक के लिए व्यवस्था की गई थी। इसमें किसी तरह के कर संबंधी नए प्रस्ताव तथा व्यय के नए मद सम्मिलित नहीं किए थे।