गोंड़ा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 17 साल की लड़की ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने नाबालिग को मोबाइल दिलाने का झांसा देकर चलती कार में बारी-बारी से बलात्कार किया है। इसी दौरान उनकी गाड़ी बेकाबू होकर एक खंभे से जा टकराई, दुर्घटना होने पर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोबाइल के लालच में दो युवकों को अपना तन
दरअसल, नई उम्र के लड़के-लड़की मोबाइल के इतने दीवाने हो गए हैं कि वे उसके लिए सबकुछ करने को तैयार हो जाते है। ऐसी ही घटना यूपी के गोंड़ा जिले में हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ निवासी फोरबिसगंज और मोहम्मद रिजवान निवासी बलरामपुर ने 17 साल की एक नाबालिग को बेहतरीन मोबाइल दिलाने का झांसा दिया, चूकि आजकल हर लड़के-लड़की को मोबाइल चाहिए़़, इस कारण वह उनकी बातों में आ गई, इसके बाद वे एक कार लेकर आए और किशोरी को गाड़ी में बिठाकर चल दिए। इसके बाद रास्ते में दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। जब वे चलती गाड़ी में किशोरी के शरीर से खेल रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी बे-काबू होकर एक बिजली के खंभे से जा टकराई। जिसके बाद दोनों आरोपी लड़की और गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए।
गैंगरेप के आरोपियों को भेजा जेल
आरोपियों ने सुनसुन इलाके में ही लड़की को छोड़ दिया था, जैसे-तैसे वह अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया। घरवालों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।