मोहम्मद सलीम’ ने बनाया था महिला से रेप का वीडियो,
उज्जैन में दिनदहाड़े हुई रेप की घटना के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले आरोपी को नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था।
पुलिस ने बताया है कि वीडियो बनाने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम नाम के युवक के तौर पर हुई है। बता दें कि 4 सितंबर दिन बुधवार को उज्जैन के कोयला फाटक के फुटपाथ पर एक महिला से दुष्कर्म हुआ था। महिला की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने रेप करने वाले आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया है कि वीडियो बनाने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी घर से गिरफ्तार किया गया है। उसी ने वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वीडियो भी शेयर किया था। जिस मोबाइल से उसने वीडियो बनाया था उसे भी जब्त कर लिया गया है।
एसपी ने कहा है कि जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया है उन सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है। जांच की जा रही है कि सलीम वारदात में शामिल था या नहीं। बता दें कि जिस दिन यह घटना हुई इस दिन शहर में सीएम भी मौजूद थे।