रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ हुआ SPL-7 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

सिंधु सेना भोपाल द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग -सीजन 7, नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जोरदार आतिशबाजी के साथ हुआ, सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया टूर्नामेंट 19 मई से 26 मई तक शाम 7 बजे से बाबे आली स्टेडियम में होगा, जिसमे हर दिन 4 मैच होंगे,विजेता क़ो 51000 एंवम ट्रॉफी, उपविजेता क़ो 21000 एंवम ट्रॉफी दी जाएगी,
टूर्नामेंट का शुभारम्भ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी, वरिष्ठ समजसेवी जयकिशन लालचंदनी जी द्वारा किया गया,पहले दिन 4 लीग मैच खेले गए
पहले मैच मे गेम स्विंगर ने टाॅस जीत के पहले बल्लेबाजी की ओर 8 ओवर मे 71 रन बनाए तिन्नी ने 41 रन बनाए जबाव मे पींक आर्मी इंदौर 17 रन से मैच हार गई गेम स्विंगर के तिन्नी को मैन ऑफ द मैच दिया गया, 2-सी एम मेडिकल ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी की ओर 30 रन पर ऑलआउट हो गई क्लब 07 ने 3 ओवर मे मैच जीत लिए मैन ऑफ द मैच हरीश को दिया गया 3 विकेट लिए (3) यू सी सी ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की ओर सुभाष 11 को 50 रन पर ऑलआउट कर दिए यू सी सी के दीपक ने 6 विकेट लिए जबाव मे यू सी सी ने 6.5 ओवर मे मैच जीत लिए मैन ऑफ द मैच दीपक को दिए (4) महाकाल 11 ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की और मेजीसंन ने 8 ओवर मे 82 रन बनाए दींपी ने 40 रन बनाए जबाव मे महाकाल 11 ने 6.3 ओवर मे मैच जीत लिए कुशल ने 54 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने.
राकेश कुकरेजा
Mo -9752411111