खबरमध्य प्रदेश

रहली जबलपुर स्टेट हाईवे पर बिजली केबल के ट्राला में लगी आग, पूरी तरह जला

Damoh News: Electricity cable trolley caught fire on Rahli Jabalpur State Highway, trolley burnt to ashes

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के 27 मिल के पास रहली जबलपुर स्टेट हाईवे पर बिजली केबिल लेकर जा रहे एक ट्राले में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हादसे में कुछ ही देर में पूरा ट्राला जलकर खाक हो गया। तेंदूखेड़ा और पाटन से पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरी तरह से ट्राले को अपनी चपेट में ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। पूरी तरह जब आग बुझने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। जानकारी के अनुसार ट्राला क्रमांक आरजे 36 जीए 4313 लखनऊ से हैदराबाद बिजली की केवल लाइन लेकर जा रहा था। रविवार की दोपहर जैसे ही है ट्राला रहली जबलपुर स्टेट हाईवे पर 27 मिल और नरगुवां गांव के समीप पहुंचा अचानक ही उसमें आग लग गई, कुछ ही देर में आग ड्राइवर के केबिन तक पहुंच गई। चालक सत्यनारायण जाट ने कूदकर अपनी जान बचाई। करीब 10 मिनट में आग ने पूरे ट्राले और बिजली केवल लाइन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रहली जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम लग गया।

तेंदूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस ने तेंदूखेड़ा और पाटन से फायर ब्रिगेड वाहन को बुलवाया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक ट्रक का आगे का हिस्सा पूरे तरीके से जल गया और बिजली केबल के बंडल भी जलने लग। करीब 1 घंटे के बाद पूर्ण रूप से आग बुझने के बाद इस मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button