देश

राजकोट गेम जोन हादसे में बड़ा एक्शन, CM भूपेंद्र पटेल ने छह अधिकारियों को किया सस्पेंड

नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों पर गिरी गाज हादसे में अभी तक सरकार ने 28 मृतकों ने नाम दिए हैं

Rajkot, May 26 (ANI): A view of the TRP Game Zone in Rajkot on Sunday, where a massive fire broke out yesterday claiming the lives of 27 people. (ANI Photo)

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट गेम जोन हादसे में 28 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार एक्शन में आई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट के टीआरपी गेम जोन घटनास्थल का दौरा करने के बाद छह अधिकारियों को सस्पेंड किया। 25 मई की शाम को हुए भीषण अग्निकांड में यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में राजकोट पुलिस ने कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुजरात हाई कोर्ट इन मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार की खिंचाई की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि हम आप पर विश्वास नहीं करत सकते हैं।

पांच अधिकारी हुए निलंबित
गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने 26 मई को राजकोट गेम जोन दुर्घटना स्थल पर जाकर व्यक्तिगत निरीक्षण किया था। इसके बाद सीएम घायलों से मिले थे। सीएम ने इस दर्दनाक घटना के बाद कोई प्रतिक्रिया दी थी। अब उन्होंने रिपोर्ट लेने के बाद इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके कुछ देर बाद बाद राज्य सरकार की ओर से पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। सरकार ने जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया है। उनमें पुलिस, नगर निगम और सड़क निर्माण विभाग के पांच अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने इन अधिकारियों के खिलाफ जरूरी अनुमोदन के बिना इस गेमज़ोन को शुरू करने की अनुमति देने पर कार्रवाई की है। सरकार ने शुरुआती जांच में उनकी घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार माना है।

राजकोट गेम जोन हादसे में निलंबित हुए अधिकारी:

क्र. सं. अधिकारी का नाम विभाग
1 गौतम जोशी, असिस्टेंट टाउन प्लानर राजकोट महानगर पालिका
2 जयदीप चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर राजकोट महानगर पालिका
3 एम आर सुमा, नायब कार्यपालक इंजीनियर मार्ग मकान विभाग
4 वी आर पटेल, पुलिस इंस्पेक्टर (तत्कालीन राजकोट तालुका थाना इंचार्ज) राजकोट पुलिस
5 एन आई राठौड़ लाइसेंस डिपार्टमेंट इंस्पेक्टर
6. नाम आना बाकी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button