मध्य प्रदेश

राहुल गांधी को यादव ने लिखा पत्र, कहा म.प्र. का नेतृत्व बदलें

एग्जिट पोल आते ही चुनाव आयोग पर संदेह व्यक्त करने वाले ओबीसी फ्रंट संगठन के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने कल पत्रकार वार्ता कर चुनाव आयोग के खलिाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी देते हुये 5 जून 2024 को भोपाल एवं दतिया में जगह-जगह चुनाव आयोग के पुतले जलाने का ऐलान किया था। आज प्रेस विज्ञप्ति और वीडियो संदेश के माध्यम से यादव ने आंदोलन वापस लेते हुये अपने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील करते हुए कहा कि हमारा संदेह गलत साबित हुआ और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष गिनती कराई इसलिए अब किसी भी प्रकार का आंदोलन न करें।

* दामोदर यादव ने काँग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते राहुल गांधी को पत्र लिखकर म.प्र. के नेतृत्व को बदलने की अपील की है, साथ ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को निष्क्रिय और कमज़ोर अध्यक्ष बताते हुए उनसे भी इस्तीफे की माँग की। यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन सराहनीय रहा है और काँग्रेस ने भी राजस्थान एवं गुजरात में भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मध्य प्रदेश में काँग्रेस का बुरा हाल रहा। अगर म.प्र. में दस सीटें भी काँग्रेस जीत जाती तो NDA को 20 सीट का नुक्सान हो जाता और INDIA गठबंधन को सरकार बनाना और आसान हो जाता।

* यादव ने बताया कि, उन्होंने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि पार्टी को सामन्तियों की नहीं ज़मीनी और किसान नेताओं की ज़रूरत है इसलिए प्रदेश के सभी पुराने नेताओं को पॉवरलेस करके नये लोगों को मौका देना चाहिये और दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ जी को मार्गदर्शन मण्डल में ले लेना चाहिये। यादव ने मीडिया को बताया कि काँग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में हमसे मदद माँगी थी और हमने 8-10 सीटों पर मदद की इसी अधिकार से हम पार्टी नेतृत्व से माँग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button