राहुल गांधी ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन, क्या दिल्ली में AAP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस?

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब अपने अभियान में तेज़ी ला रही है. बड़ी बात ये है कि लोकसभा चुनाव साथ लड़ने वाली कांग्रेस अब खुलकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ उतर आई है. ख़ुद राहुल गांधी अब केजरीवाल पर हमलावर हैं. राहुल गांधी का रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नज़फगढ़ नाला पहुंचना दिल्ली चुनाव के नज़रिए से बेहद अहम साबित हो सकती है. ये बता रही है कि आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस की दुविधा अब ख़त्म हो रही है. राहुल गांधी ने केजरीवाल के दावों पर सीधा हमला किया है और उन्हें ‘झूठा’ करार दिया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया. इसमें वो एक गंदे नाले के बगल में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली – पेरिसवाली दिल्ली!” वीडियो को ‘साफ करो दिल्ली’ हैशटैग भी दिया है
राहुल गांधी कांग्रेस बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं – केजरीवाल
केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन वह (केजरीवाल) देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच ‘जुगलबंदी’ को उजागर कर देगा. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा की ओर से आ रहा है. भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है. शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही ‘जुगलबंदी’ पर से पर्दा हटा देगा.
कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जब पैदा भी नहीं हुए थे, तो कांग्रेस के लोग अंग्रेजों की लाठियां खा रहे थे. अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे. कांग्रेस के लोग कभी अंग्रेजों से भी नहीं डरे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बड़बोले हैं, उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि कांग्रेस का मतलब देश है