लाओस में फंसे 13 भारतीयों को बचाया गया

लाओस में फंसे 13 भारतीयों को बचा लिया गया है। अब उन्हें घर वापस भेजा जा रहा है। ये सभी लकड़ी के कारखाने में फंसे थे। इनसे अवैध काम कराया जा रहा था। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में भारतीय दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं, दूतावास ने लाओस में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों से भी बहुत सावधान रहने की अपील की, ताकि वे फर्जी या अवैध रोजगार के लालच में न फंसें।पिछले महीने भी लाओस में फंसे 17 भारतीय कामगारों को बचाकर उन्हें भारत वापस लाया गया था। लाओस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर कहा, ‘सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में भारतीयों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए दूतावास ने 13 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया और वापस लाया, जिसमें अटापेउ प्रांत में एक लकड़ी के कारखाने से 7 उड़िया श्रमिक और गोल्डन ट्रायंगल एसईजेड, बोकेओ से 6 भारतीय युवा शामिल थे।’ पोस्ट में आगे कहा, ‘अब तक, दूतावास ने लाओ पीडीआर से 428 भारतीयों को बचाया है। हम लाओ अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।’