खबरमध्य प्रदेश
लेदरा में जहरीली घास से 16 गौवंश की मौत
– धारकुंडी थाना पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
सतना। धारकुंडी थाना क्षेत्र के लेदरा गांव में जहरीली घास खाने से 16 गौवंश की मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गौवंश का पोस्टमार्टम कराते हुए विवेचना शुरू कर दी है, ताकि घटना के सही कारण सामने आ सकें। धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि देर रात घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची और पशु चिकित्सा विभाग को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि घास में किसी जहरीली दवा का छिड़काव किया गया था और इस घास को खाने की वजह से गौवंश की मृत्यु हुई है। मृत गायों के संबंध में बताया जा रहा है कि यह आवारा मवेशी थे और इनका कोई पालक नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद गौवंश को जंगल की जमीन पर दफना दिया गया है।