वन प्रबंध संस्थान में “मिशन लाइफ” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
भोपाल, मध्य प्रदेश. भारत सरकार की वैश्विक मुहीम “मिशन लाइफ” को केंद्रित करते हुए भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा बुधवार को “मिशन लाइफ” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. के. रविचंद्रन उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न पृष्ठभूमियों के कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें हितधारक संगठनों के संस्थापक, परियोजना प्रबंधक, सामाजिक विशेषज्ञ, पर्यावरणविद्, तकनीकी अधिकारी, तकनीकी सलाहकार एवं स्थिरता परियोजना प्रमुख शामिल है। कार्यक्रम निदेशक डॉ. योगेश दुबे के मार्गदर्शन में, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक विषयों सहित विशेषजज्ञों द्वारा विभिन्न सत्र दिए जाएंगे, विशेष रूप से, मिशन लाइफ विषयगत क्षेत्र एवं एसडीजी के साथ इसका अंतर-संबंध, मिशन लाइफ- प्रो-प्लैनेट लोगों के लिए व्यवहार-आधारित समाधान, बेहतर जीवन के लिए शहरी हरे तथा नीले स्थानों का प्रबंधन, टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को अपनाना और टिकाऊ जैविक खेती का अनुभव करना, जल संकट की चुनौतियां एवं समाधान, भविष्य के लिए पानी की बचत, परिपत्र अर्थव्यवस्था: स्थिरता चुनौतियों का सामना करने में आगे का रास्ता, स्वच्छ पर्यावरण के लिए कचरे को हराना- हमारे दैनिक जीवन से नगरपालिका, प्लास्टिक और अन्य कचरे से कैसे निपटें, टिकाऊ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और ऊर्जा-कुशल जीवन शैली कैसे जीएं- विकल्प और अवसर- ऊर्जा की बचत आदि विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागयों को बेहतर समझ प्रदान करने के उद्देश्य से नगरपालिका ठोस अपशिष्ट डंपिंग स्थल का दौरा भी करवाया जायेगा, जिससे वे कार्यप्रणाली को गहराई से समझ सकें।