विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, पुरूष, महिला मतदाता, अन्य मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या का ब्योरा दे चुनाव आयोग

भोपाल, 24 मई 2024लोकसभा चुनाव 2024 में हुए मतदान के संबंध में एवं इसी अनुपात में हुए मतदान का विवरण उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई है।
प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का मतदान 4 चरणों में सम्पन्न हुआ है तथा चुनाव के मतदान उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान के संबंध में जो जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है उसमें कितने प्रतिशत मतदान हुआ, उसका ही उल्लेख किया गया है, जिससे स्पष्ट नहीं हो रहा है कि किस लोकसभा क्षेत्र के किस विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है तथा कितनी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इससेे लोकसभा प्रत्याशियों को उनके क्षेत्र में हुए मतदान की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है एवं भ्रम का वातावरण बना हुआ है।
श्री धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चारों चरणों में हुए मतदान के उपरांत लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, पुरूष, महिला मतदाता, अन्य मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या एवं इसी अनुपात में हुए मतदान का विवरण उपलब्ध कराया जावे जिससे कि लोकसभा प्रत्याशियों को उनके क्षेत्र में हुए मतदान का सही आंकलन करने में आसानी हो सकें, वैसे भी लोकसभा चुनाव में कुल कितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है उसकी स्पष्ट जानकारी देना माननीय निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है, इसलिए आपसे निवेदन है कि उपरोक्त जानकारी शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध कराए जाने की कृपा करें जो कि न्यायोचित होगा।