नयी दिल्ली । बृजभूषण सिंह ने कहा कि विनेश पहलवान हैं, छेड़खानी की थी तो थप्पड़ क्यों नहीं मारा’, । इस बजरंग पूनिया ने जवाब देते हुए कहा कि यदि ऐसा होता तो उन्हें कयी थप्पड़ खाने पड़ते।
विनेश ने कहा कि मेरी नई यात्रा सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और अन्याय के विरुद्ध लड़ाई है। मैं इस लड़ाई में पीछे नहीं हटने वाली हूं। बृजभूषण की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेता एक-दूसरे के बचाव में खड़े हो गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश का साथ देकर क्या गलती की है।
खेड़ा ने कहा कि भाजपा गलत काम करने वालों के पक्ष में खड़ी है और कांग्रेस गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाती है। हमें गर्व है कि अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी राय होती है कि वह किस विचारधारा के साथ जुड़ना चाहता है। कांग्रेस को इसके पीछे अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए।
बजरंग हरियाणा के खलनायक: बृजभूषण
इससे पहले बृजभूषण शरण ने उप्र के गोंडा में प्रेसवार्ता कर कहा कि बजरंग पूनिया हरियाणा के नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना किसी ट्रायल के एशियाई खेलों में चले गए थे। विनेश पर बोले कि क्या कोई खिलाड़ी एक ही दिन में दो भार वर्गों में ट्रायल में शामिल हो सकता है?