शनि जयंती को लेकर बैठक अयोजित हुई

श्री उदासीन आश्रम मर घटिया महावीर मंदिर शाहजहानाबाद भोपाल में 6 जून को आयोजित होने वाले शनि जयंती के विषय में श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शनि जयंती को वृहद रूप से मनाने पर विचार विमर्श किया गया न्याय प्रिय भगवान शनिदेव का सरसों के तेल से महा अभिषेक पूजन अर्चन शृंगार हवन एवं महा आरती प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारा आदि का निर्णय लिया गया इस अवसर पर पंडित गंगा प्रसाद आचार्य ने कहां कि प्राकृतिक प्रकोप की शांति के लिए न्याय प्रिय भगवान शनिदेव के मंत्र का जाप पूजन अर्चन ध्यान हवन अभिषेक आदि नितांत परम आवश्यक है इस वर्ष राजा मंगल एवं मंत्री शनिदेव है एवं वृष राशि परज्येष्ट, कृष्ण पक्ष मैं सूर्य शुक्र गुरु बुध चतुर्थ ग्रह योग बन रहा है बुध आदित्य योग भी बन रहा है जिससे शुभ अशुभ मिश्रित फल प्राप्त कारक योग है इसलिए न्याय प्रिय देव भगवान शनि महाराज का वैदिक विधि विधान से अनुष्ठान करना परम मंगलकारी एवं कल्याणकारी होगा एवं प्राकृतिक प्रकोप का निवारण भी होना संभव है इस वर्ष जनधन हानी अग्नि भय, प्रकोप भी संभव है