शिविर में 500 से अधिक लोगों की हुई जांच, गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में लगा कैंप

भोपाल, गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा गुरुद्वारा काम्प्लेक्स टी टी नगर भोपाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में शहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई और दवाओं को लेकर परामर्श दिया गया। लगभग 500 लोगों ने शिविर में जांच कराई। आयोजक जेपीएस अरोरा ने बताया कि गुरुद्वारा में प्रतिवर्ष निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाता है। शिविर में जांच के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
ज्यादा तेल वाले भोजन का सेवन न करें – डॉ. वीरेंद्र सिंह चौधरी
शहर के जाने-माने पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज की जीवनशैली कयी प्रकार की बीमारियों के लिए जिम्मेदार है। लोगों का शारीरिक श्रम कम हो गया है। थोड़ा दूर भी जाना है तो कार या बाइक का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में ज्यादा तेल वाले भोजन करने से पेट की कयी प्रकार की बीमारियां हो रही हैं।
खुद न करें कान का उपचार- डॉ.प्रदीप चौरे
नाक,कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप चौरे ने कहा कि समस्या होने पर चिकितसक से परामर्श करें। कयी बार लोग कान की सफाई माचिस की तीली या अन्य वस्तुओं से करते हैं इससे कान का पर्दा फटने का खतरा रहता है यह आपको बहरा बना सकता है। अनावश्यक रूप से तेल न डालें। इसके अलावा तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए इससे गले में कैंसर का खतरा रहता है। आज शिविर में ही दो मरीजों में लक्षण पाए गए हैं।
तनाव बीमारियों की जड़ है – डॉ मेधावी चौरे
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग तनाव के शिकार हैं। मेरी सलाह है कि आफिस का तनाव वही छोड़कर आना चाहिए। घर में अपनों के बीच स्वस्थ वातावरण बनाए रखें। बच्चे पढ़ाई को लेकर तनाव न लें। परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या जैसे कदम उठाना बेहद चिंताजनक है। परीक्षा के अंक व्यक्ति की योग्यता के मापदंड नहीं होते हैं। हर बच्चा अपने आप में खास होता है। जरूरी नहीं कि डॉक्टर ओर इंजीनियर ही बनें । आज कयी क्षेत्रों में नाम और दाम कमाने के अवसर हैं।
इन चिकित्सकों ने दीं सेवाएं
डाक्टर जसमीत कौर, डॉ मनवीर सिंह, डॉ समता दुबे, डॉ प्रदीप चौरे, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ अमर जीत सिंह चावला, डॉ राकेश भार्गव, डॉ नमिता चौधरी, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ विवेक अरोरा,डा आशा तिवारी, डॉ रश्मि गोयल, डॉ अभिनव पंड्या, डॉ सर्वजीत कौर, डॉ शिवांगा पुरोहित, डॉ अनुराग तिवारी डॉ पूर्वा शारदा, डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ डीसी मिश्रा और डॉ मेधावी चौरे ने मरीजों को जरूरी परामर्श दिया।