खबरमध्य प्रदेश
शोएब हाशमी 40 की आयु में कर चुके हैं 45 बार रक्तदान
जहांगीराबाद में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन

भोपाल, 16 म ई। परोपकार से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों की मदद करने और उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है। यह कहना है ब्रदरहुड बाय माइनोरिटीज के संस्थापक शोएब हाशमी का। शोएब की संस्था द्वारा आज जहांगीराबाद में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। शोएब ने बताया कि वो 40 साल की आयु में 45 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कैम्प में एकत्र किए गए रक्त को सेवा ब्लड बैंक को दिया जाएगा, जहां से जरूरतमंदों को रक्त दिया जाता है।