अध्यात्ममध्य प्रदेश
श्री हनुमान मंदिर कोलू खेड़ी में षट दर्शन साधु मंडल की बैठक हुई

29 मई बुधवार को श्री हनुमान मंदिर मौज मौज कोलू खेड़ी मैं भोपाल,षट, दर्शन साधु मंडल की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास उदासीन जी महाराज ने की बैठक में धार्मिक स्थलों मठ मंदिर की विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन किया गया विचार उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया धार्मिक स्थलों पर किए जाने वाले अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए योजना बनाए जाने का निर्णय हुआ इस अवसर पर मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे बैठक के उपरांत मंदिर के महंत श्री राम चरण दास त्यागी जी महाराज ने समस्त संतो महंतों विद्वानों को भोज भंडारा एवं भेंट विदाई से स्वागत सत्कार किया पंडित गंगा प्रसाद आचार्य महासचिव भोपाल,षट, दर्शन साधु मंडल