मध्य प्रदेश
साकेत नगर गुरुद्वारा में कम्प्यूटर में दी जाएगी कम्प्यूटर ट्रेनिंग

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ 26 म ई से होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण साकेत नगर स्थित गुरुद्वारा में दिया जाएगा। गुरुद्वारा के प्रबंधक और प्रमुख सेवादार हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण के लिए 15 कम्प्यूटरों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करा लिया है। सैनी ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनिंग का कोर्स एक माह का रहेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा, जिसमें 12 साल के बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे। सैनी ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनिंग शुरू करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है ताकि वो हुनर सीख कर आजीविका प्राप्त कर सकें।