मध्य प्रदेश
सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 जून को

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 16 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 27 स्थित कमला नेहरू स्कूल प्रांगण कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल में किया जाएगा। गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 120 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मोतीलाल ठाकरे ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और विशेष अतिथि नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी तथा काफी संख्या में लोग वर वधू और उनके परिजन मौजूद रहेंगे।