
कोलकाता। बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारून अर रशीद ने कहा है कि उनके देश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।
बांग्लादेशी सांसद की हुई थी नृशंस तरीके से हत्या
मालूम हो कि पिछले दिनों कोलकाता के न्यूटाउन के एक फ्लैट में अनवारुल अजीम अनार की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनके शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में भरकर कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके के कृष्णामती गांव के विभिन्न जलाशयों में फेंक दिया गया था।
कसाई जिहाद हवलादार से की पूछताछ
हत्या की जांच के लिए बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख कोलकाता आने के बाद न्यूटाउन स्थित उस फ्लैट में गए, जहां सांसद की हत्या की गई थी। उनके साथ बंगाल सीआइडी के अधिकारी भी मौजूद थे। हारून रशीद दक्षिण 24 परगना में उस स्थान पर भी गए जहां सांसद अजीम के शव को आरोपितों ने फेंकने का दावा किया था। इसके बाद उन्होंने उस कसाई जिहाद हवलादार से करीब चार घंटे तक पूछताछ की, जिसने बांग्लादेश के राजनेता के शव को बोटी-बोटी की थी।
बांग्लादेश में तीन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
इस घटना में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रशीद ने कहा कि जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वह कल्पना से परे है। हारून अर रशीद ने यह भी कहा कि सीआइडी इस जांच में काफी मदद कर रही है। इस हत्याकांड के चार अन्य आरोपित शाहीन, सियाम, फैजल और मुस्तफिजुर अभी भी फरार हैं।