सुपर-8 मुकाबले से पहले टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटेंगे ये दो भारतीय स्टार –

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच सहित कुल तीन मैचों में से तीन जीत के साथ पहले से ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 राउंड (T20 WC 2024 Super-8) में है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब तक यूएसए में अपराजित है. सुपर 8 और उसके बाद नॉकआउट चरण के लिए वेस्टइंडीज जाने से पहले भारत के पास यूएसए में एक और मैच बचा है. हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के यूएस में खेल के समाप्त होने के बाद दो सितारे स्वदेश लौटने वाले हैं. ये दो सदस्य शुभमन गिल और आवेश खान (Shubman Gill and Avesh Khan Return to home) हैं – दोनों ही खिलाड़ी टीम में यात्रा करने वाले रिजर्व का हिस्सा हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य दो यात्रा करने वाले रिजर्व रिंकू सिंह और खलील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे. अभी तक, सभी यात्रा करने वाले रिजर्व फोर्ट लॉडरडेल में टीम के साथ हैं.