बिज़नेस

सेंसेक्स में आज 53 अंकों की मामूली गिरावट, 79997 के लेवल पर हुआ बंद

निफ्टी में 22 अंकों की तेज़ी रही और वह 24324 के लेवल पर बंद हुआ

भोपाल 5 जुलाई. शेयर मार्केट में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एक बार फिर बुल्स अपना कंट्रोल रखने में सफल रहे और एक अच्छी खासी गैप डाउन ओपनिंग के बावजूद मार्केट रिकवर कर गए और दिन के अंत में बढ़त लेकर बंद हुए. सेंसेक्स में आज 53 अंकों की मामूली गिरावट रही और वह 79997 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 22 अंकों की तेज़ी रही और वह 24324 के लेवल पर बंद हुआ.
आज के मार्केट में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट रही और एक समय वह 5 प्रतिशत तक की गिरावट में थे. ट्रेडिंग सेशन के अंत में एचडीएफसी बैंक के शेयर 4.58 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. आज का दिन पीएसयू स्टॉक के नाम रहा, जिनमें निफ्टी 50 के गेनर्स में दो बड़े पीएसयू स्टॉक रहे. ओएनजीसी में आज 4.03 प्रतिशत की बढ़त रही. एसबीआई भी आज 2.44 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ. अन्य टॉप गेनर्स में रिलायंस इंड्स्ट्रीज़ के शेयर भी रहे जिनमें 2.23 प्रतिशत की तेज़ी रही. एफएमसीजी सेक्टर से ब्रिटानिया और एचयूएल में 2-2 प्रतिशत की तेज़ी रही. ऑइल एंड गैस, एनर्जी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में आज अच्छी खरीदारी देखी गई. जबकि बैकिंग इंडेक्स में आज गिरावट रही. मेटल और आईटी भी आज कमज़ोर रहे. आज जब सुबह कारोबार की शुरुआत हुई तो निफ्टी में बड़ी गैप अप ओपनिंग रही और एक समय वह 24,169 के डे लो लेवल पर आकर ट्रेड करने लगा. यहां से निफ्टी बुल्स ने ज़ोर लगाया और फिर निफ्टी को 24363 के डे हाई लेवल तक पहुंचाया. निफ्टी की क्लोज़िंग 24324 पर हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button