मध्य प्रदेश

सौरभ नायक को अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार उत्कृष्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वा अमन खान को उत्कृष्ट डीआरआर से सम्मानित किया गया

अंतराष्ट्रीय साउथ ईस्ट एशिया रोटरेक्ट कौंसिल की अवार्ड सेरेमनी और अधिष्ठापन समारोह इंदौर में आयोजित हुआ। इस भव्य समारोह की मेजबानी रोटरेक्ट मंडल 3040 के डी. आर. आर अमन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस समारोह में 9 देशों ने हिस्सा लिया जिसमे रोट सौरभ को बेस्ट डिस्टेसिट आउटस्टैंडिंग डीआरएस वा अमन को बेस्ट आउटाटांडिंग डीआरआर का अवार्ड मिला । सीयरिक के अंतर्गत 9 देशों के 50 से भी ज्यादा डिस्ट्रिक्ट आते है । उसमे यह उपलब्धि हासिल करके सौरभ ने अंतराष्ट्रीय लेवल पर उपलब्धि दिलाई । इसके अलावा इन्हे बेस्ट क्लब एडवाइजर वा एक्सीलेंस अबोव सर्विस के अवार्ड से भी नवाजा गया । इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर रो कमल संघवी , सीरिक प्रेसिडेंट अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button