स्कूली छात्रा के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म
भोपाल, 17 मिसरोद इलाके में रहने वाली एक स्कूली छात्रा के साथ नाबालिग लड़़के ने दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया था. पिछले कई महीनों से वह दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती मिसरोद इलाके में ही रहने वाले एक लड़के से हुई थी. बातचीत के दौरन छात्रा ने बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब रहती है, इसलिए लड़के ने छात्रा का घर देख लिया था. छह महीने पहले फरवरी 2024 में रात करीब एक बजे वह छात्रा के घर पहुंचा और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी-सहमी किशोरी ने इसकी शिकायत नहीं की थी. पिछले कुछ दिनों से नाबालिग अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. पीडि़ता ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब लड़के ने धमकाना बंद नहीं किया तो उसने थाने जाकर केस दर्ज करवा दिया.