स्टूडेंट्स के लिए ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ जरूरी: कुमुद
श्यामला हिल्स स्थित राजीव गांधी भवन में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

भोपाल (25 मई 2024) । ‘अगर आपके पास मल्टी डिसिप्लिन में एक्सपर्टीज होगी तो आपका प्रोफाइल मजबूत होता है। इससे आपके जॉब ऑप्शंस का दायरा भी बढ़ेगा।‘ यह कहना है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर कुमुद वर्मा का।सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग जिला भोपाल द्वारा श्यामला हिल्स स्थित राजीव गांधी भवन में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमती कुमुद ने विद्यार्थियों से कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को ‘अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ की सुविधा प्रदान की गई है। यह बैंक अकाउंट की तरह होता है इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आप जो भी पढ़ते-सीखते जाते है वो आपके लर्निंग क्रेडिट्स में जुड़ता जाता है। भविष्य में इसकी उपयोगिता बहुत बढ़ जाएगी इसलिए विद्यार्थियों को अभी से इस पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों, इग्नू के 300 से अधिक कोर्स और एडमिशन की जानकारी दी। विद्यार्थियों को अपने सीवी को बेहतर बनाने और डिफेंस सर्विस में करियर के विकल्पों के बारे में भी सत्र आयोजित किए गए।
सेकंड लैंग्वेज से लग सकते हैं करियर को पंख
कुमुद वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि आज के समय में सेकंड लैंग्वेज आना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के साथ अगर आप जर्मन, फ्रेंच, चाइनीज या रशियन जैसी कोई अतिरिक्त विदेशी भाषा में कोई सर्टिफिकेट कोर्स कर लेते हैं तो इससे आपके करियर को पंख लग सकते हैं।
सिर्फ डिग्री नहीं, पढ़ाई और सीखने पर हो फोकस
सत्र में जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आपका उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्राप्त करना नहीं होना चाहिए बल्कि फोकस के साथ पढ़ाई करना और सीखना होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग के छात्रावासों में अध्ययनरत एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों और इग्नू के कोर्स की जानकारी देने के उद्देश्य से इस सत्र का आयोजन किया गया। जिला काउंसलिंग सेल के माध्यम से आयोजित किए जा रहे करियर काउंसलिंग सत्रों की श्रृंखला में यह तीसरा आयोजन रहा। इसमें 150 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों के विभिन्न विधाओं और करियर से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में एक कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस सेल के स्थापना जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पहल पर की गई है।