हनी ट्रैप मामले में आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन का गिरफ्तारी वारंट जारी

इंदौर। हनी ट्रैप मामले में शनिवार को विशेष न्यायालय के समक्ष सुनवाई हुई। न्यायालय ने पिछली सुनवाई पर मामले के सभी आरोपितों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए थे।शनिवार को आरोपित चार आरोपित उपस्थित हुए जबकि आरोपित आरती दयाल, ओमप्रकाश और अभिषेक की तरफ से हाजिरी माफी आवेदन प्रस्तुत हुए। न्यायालय ने आवेदन स्वीकार कर लिए। आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन न तो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुई न उनकी ओर से कोई आवेदन प्रस्तुत हुआ। इस पर कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को 27 जुलाई से पहले उस गिरफ्तार करने को कहा है।
आरोप पर बहस नहीं हो सकी
लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर ने बताया कि शनिवार को आरोप पर बहस होना थी, लेकिन आरोपितों के वकील ने इसके लिए समय ले लिया। उन्होंने न्यायालय से कहा कि वे मौखिक बहस के बजाय लिखित में बहस देना चाहते हैं। कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी। अगली सुनवाई 27 जुलाई 2024 को होगी।