हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा IPL 2024 का फाइनल

भारत के दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2024 को लेकर भविष्यवाणी की है. भज्जी ने उन दो टीमों के नाम का ऐलान किया है जिन्हें वो आईपीएल 2024 के फाइनल में देखना चाहते हैं. बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहुंची है. आईपीएल क्वालीफायर 1 का मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा. फिर 22 मई को एलिमिनेटर होगा. इसके बाद क्वालीफायर 2 का मुकाबला 24 मई को तो वहीं, फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपनी राय फाइनल को लेकर रखी है. भज्जी का मानना है कि इस बार के फाइनल में आरसीबी और केकेआर की टीम मुकाबला करेगी. भज्जी ने अपनी राय रखते हुए कहा, “मुझे लग रहा है कि फाइनल में आरसीबी और केकेआर की भिड़ंत होगी. अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली और गौतम गंभीर मौजूदा सीज़न में एक-दूसरे के आमने-सामने फिस से होंगे. आरसीबी ट्रॉफी जीत सकती है क्योंकि उन्होंने प्रत्येक रन के लिए कड़ी मेहनत की है. अगर वे ऊर्जा और जुनून के साथ खेलें तो उन्हें हराना मुश्किल होगा.”बता दें कि आरसीबी (RCB) ने शुरूआती मैचों के बाद आखिरी के 6 मैच में लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने में सफलता हासिल की है. आरसीबी ने 17 सीजनों में कुल 9 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अब देखना है कि क्या इस बार टीम की किस्मत बदलेगी. दरअसल, महिला आरसीबी टीम ने इस बार वूमन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो RCB ने 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में आखिरी 4 में जगह बनाई थी. वहीं, 2016 में आरसीबी को फाइनल में हैदराबाद ने हरा दिया था.