देश

हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, 834 करोड़ की संपत्ति जब्त

हरियाणा में चुनाव से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। प्रवर्तन निदेशालय ने अनंतिम रूप से 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इसकी कीमत 834.03 करोड़ रुपये बताई जा रही है।अटैच की गई संपत्ति EMAAR इंडिया लिमिटेड (501.13 करोड़) और MGF डेवलपमेंट्स लिमिटेड (332.69 करोड़) से संबंधित हैं। कुर्क की गई संपत्तियां जमीन के रूप में हैं, जो हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में स्थित है।ईडी ने हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीटीसीपी के तत्कालीन निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, ईएमएएआर एमजीएफ लैंड लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button