अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अप्रैल से टैरिफ लगाने की बात कही थी लेकिन बाद में ने इसे स्थगित कर दिया और नई तारीख चुनी। आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि 1 अप्रैल से अमेरिका टैरिफ नहीं लगाएगा। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है कि आखिर अमेरिका 1 अप्रैल से टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा।
1 अप्रैल को नहीं लगेगा टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में 1 अप्रैल को टैरिफ लगाने से बचने का कारण यह बताया कि 1 अप्रैल को ‘फूल डे’ होता है, और वह नहीं चाहते थे कि दुनिया यह सोचे कि वह मजाक बना रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का फैसला किया, ताकि कोई भ्रम न हो। ट्रंप ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, हम उनपर उतना ही टैक्स लगाएंगे। उन्होंने भारत, चीन, कनाडा, और मैक्सिको जैसे देशों का नाम लेकर यह संदेश दिया कि उनकी सरकार अन्य देशों के खिलाफ व्यापारिक असमानता को लेकर सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: “समय आ गया है कि इस युद्ध को…,” रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन के दौरान भारत को लेकर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “मैं इसे 1 अप्रैल से लागू करना चाहता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे अप्रैल फूल डे का आरोप लगाएं। ट्रंप ने इस दौरान यह भी बताया कि यूरोपीय संघ चीन, ब्राजील, भारत जैसे देशों ने अमेरिका पर काफी अधिक टैरिफ लगाया है, जो उनके अनुसार उचित नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ऑटोमोटिव उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है जो कि उनके मुताबिक एक गलत और अनुचित तरीका है।
ट्रंप ने यह भी बताया कि उनके प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क और चीन से आयातित वस्तुओं पर 20 प्रतिशत शुल्क बढ़ा दिया है, जो मंगलवार से प्रभावी हो चुका है।