1 जून को श्री श्याम प्रभु नौका विहार महोत्सव का आयोजन

श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार भोपाल के द्वारा श्री श्याम प्रभु के भक्तों के लिए भोपाल में पहली बार नौका विहार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है 1 जून को शाम 7:00 बजे शीतल दास की बगिया कमला पार्क पर आयोजित होने वाले नौका विहार महोत्सव के लिए बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ज्येष्ठ मास में श्री श्याम प्रभु के नौका विहार का विधान है इसी उपलक्ष में भोपाल में पहली बार श्री श्याम प्रभु के नौका विहार का आयोजन किया जा रहा है श्री श्याम ताली। संकीर्तन परिवार भोपाल के अध्यक्ष संजीव साहू ने बताया कि इस अवसर पर फूलों से सजी सुंदर नौका में श्री श्याम प्रभु बिहार करेंगे इत्र की वर्षा की जाएगी और 56 भोग की महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें चाटू खेड़ा के सुप्रसिद्ध श्याम प्रभु भजन गायक सतीश अग्रवाल एवं भोपाल से वैष्णवी राय भजन गायन करेंगे संजीव साहू ने बताया कि श्री श्याम प्रभु नौका विहार का आयोजन कमला देवी ककांणी मौसी जी कोलकाता की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में हो रहा है श्री श्याम ताली परिवार संकीर्तन कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सभी शहर वासियों से भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाले श्री श्याम प्रभु नौका विहार के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि श्याम प्रभु की असीम कृपा से भक्तों को यह अवसर मिला है यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे शीतल दास की बगिया कमला पार्क पर आयोजित किया जा रहा है