अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप कराटे चैंपियनशिप में कैंपियन स्कूल के 10 साल के कुशाग्र भट्ट ने जीता स्वर्ण और रजत पदक
भोपाल।कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी, भोपाल के सेकेंडरी सेक्शन की कक्षा सातवीं में अध्यनरत कुशाग्र भट्ट ने हाल ही में गोवा, भारत में आयोजित 24वीं फुनाकोशी शोतोकान कराटे एसोसिएशन (एफ एस के ए) वर्ल्ड कप कराटे चैंपियनशिप 2024 में प्रतियोगिता की कुमाईते और काता कैटेगरी में 10 से 11 वर्ष के व्यक्तिगत बॉयज लेवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक और रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। कुशाग्र के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुशाग्र भट्ट को सर्टिफिकेट और मेरिट भी प्रदान किया गया । यह प्रतियोगिता वर्ल्ड फुनाकोशी शोतोकान कराटे ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित की गई थी। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व के अलग-अलग 27 देशों जापान,श्रीलंका, यूएई,मलेशिया,भारत जिंबॉब्वे,ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल,रूस, अमेरिका,साउथ अफ्रीका, आदि देशों के सैकड़ो प्रतियोगी खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्राचार्य फादर डॉक्टर अथनस लकड़ा एस जे, उप प्राचार्य फादर आलोक कुजूर, एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के एच ओ डी जॉन्सी कोशी ने कुशाग्र की इस अंतरराष्ट्रीय स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही उसको बधाइयां दी एवं उसके आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन की कामना करी।