खबरमध्य प्रदेश
101 जोड़े बलाई समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे सात फेरे
2 फरवरी 2025 को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
भोपाल।बलाई समाज महासंघ सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न आज 22 9 2024 को कबीरधाम 1100 क्वार्टर भोपाल में बलाई समाज की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसंम्मति से 2 फरवरी 2025 को 101 जोड़े का सामूहिक विवाह सम्मेलन भोपाल में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह समिति गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री मोहन ओसवाल जी को अध्यक्ष भैया लाल मोहे कार्यकारी अध्यक्ष जगन्नाथ भविष्य उपाध्यक्ष अशोक गठिया महासचिव लालू साकल्ले रामेश्वर बामने , मनीष खाटरे आदि को कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया बैठक सर्वश्री अमृत बवीषा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मोहन मालवीय जिला अध्यक्ष भोपाल की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में लगभग 50 लोग उपस्थित हुए।