मंडीदीप में होगा 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ
भोपाल।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रायसेन जिले के मंडीदीप में औबेदुल्लागंज गायत्री शक्तिपीठ,रायसेन एवं भोपाल गायत्री परिवार के सहयोग से 13 से 16 जनवरी 2025 को विराट 108 कुंडली गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है जिसकी आज प्रथम गोष्टी मंडीदीप में संपन्न हुई इस गोष्ठी में मंडीदीप से उद्योगपति राजीव अग्रवाल और नगर पालिका सम्माननीय राजेंद्र अग्रवाल,विपिन भार्गव ,मोहन सिंह,सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख , संघ के पदाधिकारी एवं रायसेन जिले के परिजन मंडीदीप और भोपाल के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश गुप्ता जी प्रभाकांत तिवारी जी आरपी हजारी जी अशोक सक्सेना, का मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिला। 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न होने में सिर्फ तीन माह बचे हैं तैयारी बहुत है यह सब सर पर 108 ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर जनजागरण कर को गांव को व्यशन मुक्त,शिक्षा युक्त,पर्यावरण अनुकूल बनाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राथमिक तौर पर समितियां बनाई गई मुख्य समिति,अर्थ समिति, प्रचार समिति साधना आंदोलन समिति के माध्यम से प्रचार प्रसार कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा मुख्य समिति के संयोजक श्री धीरज मनी को बनाया गया है 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ मुख्य कार्यकरणी का संयोजक श्री धीरेंद्र मनी को बनाया गया है, प्राथमिक समितियां का गठन भी किया गया।