देशभर में 108 श्री राम मंदिर और गुरुकुल बनाए जाएंगे – विशाल त्यागी

भोपाल , 31 अगस्त। गुरुदेव प्रेमदास त्यागी ,शिवदास और मोहन दास त्यागी जी का संकल्प है कि देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भगवान श्री राम के मंदिरों का और गुरुकुल का निर्माण हो। यह बात भोपाल में आयोजित संकल्प यात्रा में जामनगर गुजरात छोटा काशी से आए विशाल त्यागी ने कही। विशाल त्यागी ने कहा कि हर राज्यों में तीन-तीन श्री राम मंदिर गुरुकुल, गौशाला, यज्ञशाला और योगशाला बनाने का हमारे गुरुदेव ने संकल्प लिया है। त्यागी ने कहा कि भगवान श्री राम को अयोध्या तक सीमित नहीं किया जा सकता, हमारे गुरुदेव का संकल्प है कि पूरे देश में श्री राम जी के मंदिर और गुरुकुल का निर्माण होना चाहिए ताकि युवाओं को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ा जा सके। त्यागी ने कहा कि आज भोपाल में संकल्प यात्रा निकाली है। मैं जामनगर छोटा काशी से आया हूं ।गुरुदेव की कर्मभूमि भोपाल रही है इसलिए उनका संकल्प है कि पहला मंदिर मंडीदीप में बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भोपाल में आज 14 किलोमीटर की संकल्प यात्रा मैदा मिल से मालवीय नगर काली मंदिर तक निकाली गई है।