मध्य प्रदेश

एक पते पर 108 वोटर्स, मौके पर चार मिले, फिर भी हो गया वेरीफिकेशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिखाए फॉर्म

नरेला में लगभग 40000 फ़र्ज़ी मतदाताओं के दम पर खिलता कमल - शुक्ला

भोपाल। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी में किए गए एसआईआर अभियान के दौरान गंभीर गड़बड़ियों की शिकायत उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण के साथ की गई है। नरेला विधानसभा क्षेत्र में एक ही एड्रेस पर 108 वोटर के नाम जुड़े होने एवं मौके पर बूथ लेवल अधिकारी के पहुंचने पर सिर्फ चार मतदाता के मिलने जैसे प्रकरण में भी सभी वोटर का वेरिफिकेशन कंप्लीट दिखाया गया है। जिला प्रशासन ने हाल ही में सर्वे पूरा होने के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक नरेला के संबंधित मतदान केंद्र पर गंभीर गड़बड़ी हुई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस द्वारा दी गई सूची का अध्ययन करने के बाद कहा कि इसमें संशोधन करवा कर ही फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी। विरोध दर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने विधानसभा में मौजूद अन्य गड़बड़ियों से जुड़े सैकड़ो आवेदन प्रपत्र जिला प्रशासन के सुपुर्द किए। शुक्ला ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेलर है, पूरी पिक्चर केंद्रीय चुनाव आयोग की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दिखाई जाएगी। नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद, छोला, अशोका गार्डन, अन्ना नगर, रचना नगर जैसे क्षेत्र में कई एड्रेस ऐसे पाए गए हैं जहाँ एक ही पते पर 100 से ज़्यादा वोटर के नाम दर्ज किए गए हैं। शुक्ला ने कहा की मतदाता सूची में चल रही भारी गड़बड़ियों के चलते जब फील्ड पर फिजिकल वेरिफ़िकेशन कराया गया तो लगभग 25 प्रतिशत मतदाता मौके पर मौजूद नहीं है, मतदाता सूची में एक ही घर के नाम पर 100 – 100 नाम दर्ज पाये गए हैं।
इस अवसर पर भोपाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित खत्री, रविशंकर मिश्रा, विजेंद्र शुक्ला, अहमद ख़ान, मो आमिर, फ़हीम बख़्श, तारिक अली, अमजद लाला, अनस उर रहमान, शानू ख़ान, मुजाहिद सिद्दीक़ी, प्रिंस नवांगे, राहुल सेन, संदीप सरवैया, अलीम उद्दीन बिल्ले, फ़िरोज़ ख़ान, सद्दाम पठान, ज़ाहिद शैख़, अनूप पांडे, मोहन रुडेले, अनीस शर्मा, भीम लोवंशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button