11: पहले वनडे के लिए भारत की टीम फाइनल! इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, क्या पंत को मिला मौका?


11: भारत 2026 के अपने पहले दौरे की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल घरेलू सीरीज से करेगा. हालांकि टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, फिर भी वनडे मैचों को लेकर उत्साह हमेशा की तरह चरम पर है, क्योंकि फैंस के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय जर्सी में खेलते देखने का यही एकमात्र मौका है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह ही, भारत 50 ओवर के क्रिकेट में भी दमदार टीम है. टीम इतनी सधी हुई है कि आप एक साथ दस खिलाड़ियों के नाम गिना सकते हैं. रोहित और कोहली कप्तान शुभमन गिल के साथ शीर्ष क्रम में मजबूती से खड़े हैं, वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्य क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को और भी प्रभावशाली बनाते हैं.
रवींद्र जडेजा का अनुभव आएगा काम
रवींद्र जडेजा अनुभव का प्रतीक हैं, वहीं मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी तिकड़ी स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर गेंदबाजी की कमान संभालती है. अब सिर्फ नंबर पांच की पोजीशन के लिए ही मुकाबला बचा है. इसके लिए दो दावेदार हैं नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर. हालांकि केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें नंबर छह पर फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी में संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है.
हार्दिक और अक्षर की खलेगी कमी
इस सीरीज में भारत के पास हार्दिक पांड्या या अक्षर पटेल भी नहीं हैं. इसलिए रेड्डी और सुंदर के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. लेकिन भारत किसे मौका देगा, यह बड़ा सवाल है. भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडरों की कमी है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी इस जरूरत को बखूबी निभाते हैं. हालांकि, टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टीम में होने के बावजूद उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वनडे में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी वनडे सीरीज (उनका पहला वनडे मैच) में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका भारतीय तट पर आई तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.



