खबरमध्य प्रदेश
11वां बौद्ध युवक -युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
कल्प अशोका जन कल्याण समिति द्वारा किया गया आयोजन


भोपाल, कल्प अशोका जन कल्याण समिति द्वारा राजधानी के डॉक्टर अंबेडकर जयंती मैदान सेकंड स्टाफ तुलसी नगर में 11वां बौद्ध युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में एक जोड़े छिंदवाड़ा की युवती और भोपाल के युवक का विवाह भी संपन्न कराया गया। कल्प अशोका जन कल्याण समिति के सक्रिय सदस्य एस एस कोतकर बोधि ने बताया कि आज विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। साथ ही निशुल्क विवाह भी किया गया, इसके अलावा समाज के बुद्धिजीवियों और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अजय नारनवरे सहित समाज के अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।



