12 सेकंड में गई थीं 23 जानें, सामने आया नया वीडियो; भगदड़ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
मौनी अमावस्या की रात हुए हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खुलासा हुआ है कि 12 सेकंड में 23 जानें गई थीं।

मौनी अमावस्या की रात संगम घाट पर हुए हादसे में महज 12 सेकंड के भीतर 23 लोगों की जानें चली गई थीं। घाट पर बदहवास होकर भीड़ भागी थी और इसी दौरान चपेट में आए 90 लोग जख्मी हो गए थे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ है।
एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो 29 जनवरी की रात 1:10 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो शुरू होते ही लाखों लोगों की भीड़ संगम नोज की ओर भागती नजर आती है। करीब 12 सेकंड तक लोग बदहवास हाल में एक दूसरे के पीछे दौड़ते नजर आते हैं। भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत
इसके बाद भीड़ की रफ्तार धीमी हो जाती है। कहा जा रहा है कि यही 12 सेकंड थे जिसमें भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वीडियो के 18वें सेकंड में संगम घाट पर लगा पोल नंबर 12 भी नजर आता है। इसके साथ ही कुछ देर बाद चीखें भी सुनाई देती हैं।
महिला सिपाही बोली- कंडीशन बहुत खराब है, जल्दी फोर्स भेजिए
उधर, एक महिला सिपाही का भी वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह घटनास्थल पर खड़ी नजर आ रही है और उच्चाधिकारियों से फोर्स की डिमांड कर रही है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि यहां कंडीशन बहुत खराब है। हालत बिगड़ती जा रही है, जल्दी फोर्स भेजिए। महाकुंभ हादसों में 30 की मौत, सीएम ने बैठाई जांच
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे 30 श्रद्धालु अफरातफरी मचने से हुए दो हादसों में मारे गए। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे अखाड़ा मार्ग के निकट और सेक्टर 18 के मुक्ति मार्ग पर हुए इन दर्दनाक हादसों में 60 श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें से 36 एसआरएन अस्पताल में इलाजरत हैं। हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल समेत अनेक हस्तियों ने शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम वीडियो संदेश जारी कर रुंधे गले से कहा, श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूं। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था और स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।