अध्यात्ममध्य प्रदेश
कलश यात्रा के साथ 121 कुंडी शनि महायज्ञ शुरू

भोपाल नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर में 121 कुंडी अखंड शनि महायज्ञ की शुभारंभ
में कलश यात्रा 3 किलोमीटर दूर की निकाली गई मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेंद्र शास्त्री शनि मंदिर प्रांगण से निकली है कलश यात्रा नेहरू नगर चौराहा से होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची इस दौरान बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु अपने सिर पर पवित्र कलश रखकर चल रही थी और जातक गण ओम शाम शनैश्चराय महामंत्र का जाप करते हुए डीजे की धुन पर नृत्य
कर रहे थे कलश यात्रा के उपरांत पंडित शास्त्री ने वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच श्री गणेश पूजन पंचांग पूजन संपन्न कराई इस अवसर पर पंडित जितेंद्र वैष्णव पूर्व पार्षद संतोष कसाना ओ पी मिश्रा मोना ठाकुर पुष्पा शर्मा राखी नागराज प्रवीण गुप्ता सोनू वर्मा कमलाबाई सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.