अंबेडकर की 134वी जयंती पर बनाई 134 फीट रंगोली, 134 बच्चों को किया सम्मानित
दुल्हन की तरह सजी बाजपाई नगर मल्टी, किया अंबेडकर जी को नमन

अंबेडकर जी की 134 फीट रंगोली, 134 दीपक एवं 134 प्रतिभावान छात्रों का सम्मान कर मनाई 134वी जयंती
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जन्म जयंती के अवसर पर ईदगाह हिल्स स्थित वाजपेयी नगर मल्टी में भाजपा गुरुनानक मंडल द्वारा मल्टी को रंग बिरंगी रोशनी से जगमग कर सजाया गया। इस अवसर पर 134 फीट की अंबेडकर जी के चित्र की रंगोली बना कर 134 दीपक जलाए गए एवं 134 अनुसूचित जाति के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। जयंती के अवसर रैली निकाली गई एवं मिष्ठान वितरित की गई। इस अवसर पर महेंद्र यादव ने बताया कि हम सभी ने आज उनके जीवन और कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी हैं एवं विचारधारा और उनके योगदान पर चर्चा की है। बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना की। इस अवसर गुरुनानक मण्डल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने उनके प्रति हमेशा श्रद्धा का भाव रहा है। हम सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर भगवानदास ढालिया,राजा शर्मा, सुनील सराठे,नरेंद्र ठाकुर, राजकुमारी डागोर सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, कुसुम हिरवे, मुकेश सोलंकी, विशाल बिछले, नितिन बम्मन, अजय सर्वाया, कैलाश हिरवे, मुकेश गांठे, गोलू राय, गोवर्धन अहिरवार सहित युवा साथी उपस्थित है।